रविवार, 22 मार्च 2015

माँ


माँ
क्या होती है ?
ये सबसे ज्यादा
वहीं जानता है,
जिनके पास माँ,
नहीं होती हैं।
भगवान भी,
अजीबोग़रीब है।
किसी को माँ की,
ममता के पास रखता है,
तो किसी को दूर।
उस बच्चे का क्या,
कसूर ?
जिसके पैदा होते ही,
माँ मर गयी।
यही कसूर कि,
अपने नई दुनिया में,
कदम रखते ही,
माँ को विदा कर दिया।
हे! भगवान
उन बच्चों पर रहम कर,
जिन्हें माँ की,
ममता की,
माँ की गोद की,
उँगलियाँ पकड़कर,
चलने की।
माँ के आचल की,
बच्चे के जीवनपर्यंत,
काम आने वाले दूध की,
माँ की छत्रछाया में ,
पलने की जरूरत है।
-------रमेश कुमार सिंह ♌
-------०८-०३-२०१५

2 टिप्‍पणियां: