रविवार, 24 मई 2015

चाँदनी रात (कविता)

दीवस के समापन के बाद
अंधकार का धिरे-धिरे छा जाना।
और उनके बीच टिमटिमाते तारो का,
नजर आना।
मानो जुगनू की तरह विचरण करना।
अप्रतिम सुन्दरता को साथ लिए,
इसी बीच में खुशबुओं को विखेरती हुई।
लोगों को शीतलता प्रदान करती हुई।
मन्द मन्द धिमा प्रकाश ज्योति के सहारे।
गगन में तारों के फौज के बीच में,
मौज के साथ आनन्दित हुए।
अंधेरी रातों में ठन्ढी बयारों के बीच
चाँद ने अपनी चाँदनी को ,
पृथ्वीवासिओं को प्रदान कर रही है।
मन प्रफुल्लित सपनों में हो रहे हैं
-----@रमेश कुमार सिंह
-----०८-०४-२०१५

1 टिप्पणी:

  1. एसबीआई कार्ड पल्स क्या है? | How to Apply for SBI Card Pulse? Online Process in Hindi

    एसबीआई कार्ड पल्स क्या है? | How to Apply for SBI Card Pulse? Online Process in Hindi


    दोस्तों हाल ही में एसबीआई बैंक ने अपने न्यू क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है जो अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी अलग है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक ने विशेष तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो सेहत और फिटनेस से संबंधित कई तरह के फायदे लेना चाहते हैं. इस क्रेडिट कार्ड का नाम है ‘एसबीआई कार्ड पल्स’ (Pulse Credit Card).

    जवाब देंहटाएं