गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

कौवा बनाम नर (कविता)

कौवा कांव-कावं करता हुआ,
घर के मुन्डेर पर देता दस्तक।
अपनी आवाज़ में भूख को इंगित,
करता  हुआ।
नर से कहता है -
मैं हूँ उड़ता पंछी।
पंख को डोलाते हुए,
आया हूँ तेरे दर पे।
दे-दे मुझको कुछ दाने,
जिसे तुम बेकार कर देते हो।
बिना काम के वो दानें,
मेरे जीवन का कितना अहम,
हिस्सा बन जाता है।
यही बातें करता है,
वह कौवा अपनी आवाज़ में।
देता है नर उसको जबाब में।
नर कहता है --
उड़ जा उड़ जा रे काऊ गुद्दा,
तू का मेरा काम किया है।
तुम्हें मैं किसलिये खिलाऊँ,
मैं इसे उगाने के लिए,
किया है कठिन परिश्रम,
खून पसीना एक किया है ।
तुम्हें पता है--
हम कितना लोभी हैं,
स्वार्थ का पहरा हैं हम पर,
हम अपने को ही नहीं देते।
सड़ा देते है गोदामों में अनाज,
नहीं करते किसी का कल्याण।
शेष बचे भोजन को,
खिला देते मवेशीयों को,
जिनसे मिलता है,
मुझे फायदा,
हम वही काम करते हैं।
आजकल हम नर हो गये हैं,
स्वार्थी।
नर के इन शब्दों को सुनकर,
बोला कौवा---
काव-काव की आवाज़ में।
इतना गीर गया इन्सान,
नहीं रह गई कोई पहचान,
खुदा ने बनाया तुझे महान।
नहीं समझ पाता मान-सम्मान।
तुमसे तो हम सब अच्छे,
करते हर कार्य मिलजुल के।
जा रहा हूँ मैं अब तेरे दर से।
रमेश कुमार सिंह /१२-०८-२०१२

3 टिप्‍पणियां:

  1. UNFCU Digital Banking MOD APK Download (Always Win Real Cash) Free For Android guys here you easly got its working with everything unlocked apk & games are available on this site and today apk is UNFCU Digital Banking APK download and enjoy. your friends if they want to use its premium pro features with unlocked latest version 2021.

    UNFCU Digital Banking mod apk

    जवाब देंहटाएं
  2. IDFC FIRST Wealth Credit Card क्या है? | IDFC FIRST Bank Wealth Credit Card Apply Kase Kare

    IDFC FIRST Wealth Credit Card क्या है? | IDFC FIRST Bank Wealth Credit Card Apply Kase Kare


    दोस्तों वर्तमान समय में कई सारे प्लेटफार्म, बैंक, फाइनेंस कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रही है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स और कैशबैक ऑफर के साथ आते हैं, यदि आप रीवार्ड्स प्वाइंट्स, कैशबैक, यात्रा,एयरपोर्ट लाउंज,फॉरेक्स मार्कअप इत्यादि का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा लांच किए गए IDFC FIRST Wealth Credit Card को चुन सकते हैं, जहां पर सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर, कम इंटरेस्ट रेट पर, न्यूनतम दस्तावेज पर प्राप्त कर सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं

  3. 40 Best Small Business Ideas in India for 2022
    1) कंटेंट राइटर और ब्लॉगिंग
    यदि आपकी लेखन शैली और पढ़ने के कौशल पर आपकी मजबूत पकड़ है, तो आप अपने कौशल का उपयोग अपने आप को एक अच्छी आय अर्जित करने के लिए बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह न केवल भारत ............

    2022 के लिए भारत में 40 सर्वश्रेष्ठ लघु व्यवसाय विचार | 40 Best Small Business Ideas in India for 2022

    जवाब देंहटाएं